1962 से 2019 तक इन Superhit फिल्मो ने जीते National Awards

66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा की गई है। इस वर्ष, फिल्म ‘हरजीता’ ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है।

इसके अलावा फिल्म में बाल कलाकार के रूप में नजर आने वाले SPIM सिंह को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार

के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। बता दें कि अब तक कई पंजाबी फिल्मों को ‘बेस्ट पंजाबी फीचर

फिल्म’ का पुरस्कार मिल चुका है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन सी पंजाबी फ़िल्में हैं,

जिन्हें 1962 से 2019 तक नेशनल अवार्ड मिले हैं।

1. चौधरी करनैल सिंह (1962)

2. ‘जगा’ (1964)

3. “सतलुज के कंडे ” (1964)

4. ‘ससी पुनु’ (1965)

5. ‘नानक नाम जहाज है’ (1969)

6. ” चन परदेसी ‘(1980)

7. ‘मढ़ी दा दीवा’ (1989)

8. ‘कचहरी ‘ (1993)

9. ‘मै माँ पंजाब दी ‘ (1997)

10. ‘शहीदे मोहब्बत बूटा सिंह’ (1998)

11. ‘देश होइया परदेस’ (2004)

12. ” बागी ‘(2005)

13. ” वारिस शाह ‘(2006)

14. ‘अने घोड़े दा दान ‘ (2011)

15. ‘नाबर ‘ (2012)

16. ‘पंजाब 1984’ (2014)

17. चौथी कूट (2015)

18. ‘हरजीता’ (2019)