Rakhi Special : बॉलीवुड के यह Superhit गाने बयान करते है भाई बहिन के Pyar को

भाई-बहन का रिश्ता खट्टा-मीठा होता है। कभी वह लड़ते हैं तो कभी एक-दूसरे को लाड़ करते हैं। अपनी सीक्रेट बात शेयर करनी
हो या फिर माता-पिता की डांट से बचना हो भाई-बहन हमेशा मजबूत पिलर की तरह साथ खड़े रहते हैं। बॉलिवुड में भी कई ऐसे
गानें हैं जो रिश्ते की इन बातों को दिखाते हैं, शायद यही वजह है कि ये सॉन्ग्स एवरग्रीन माने जाते हैं।

Image result for bhaiya mere rakhi ke bandhan

साल 1959 में आई फिल्म ‘छोटी बहन’ ऐसी मूवी थी जिसका हर सीन इमोशनल कर देने वाला था। एक भाई का अपनी बहन
को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ भी करने की हिम्मत दिखाना और इस दौरान रिश्ते का कई मुश्किलों से गुजरना दर्शकों को भावुक
कर देता है। फिल्म का गाना ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ ऐसा गीत है जो बहन का अपने भाई के लिए स्नेह को बहुत
ही अच्छे ढंग से बयां करता है।

Image result for mera bhaiya mere chanda

फिल्म ‘काजल’ का गाना ‘मेरे भैया मेरे चंदा’ भी ऐसा गीत है जो भाई के लिए बहन के
प्यार को दिखाता है। गाने के बोल ‘तेरे बदले में जमाने की कोई चीज न लूं’ यह जाहिर करने के लिए काफी है भाई-बहन का
रिश्ता कितना अनमोल होता है। इस गीत को गाया लता मंगेशकर ने है, जिनकी आवाज गीत के बोल में नई जान डाल देती है। 

Image result for dekh sakta hu

भाई भले ही अपनी बहन को कितना ही तंग करे लेकिन किसी वजह से अगर उसकी आंखों में आंसू आ जाए तो वह इसे सहन
नहीं कर सकता। फिल्म ‘मजबूरी’ का गाना ‘देख सकता हूं’ भाई की इन्हीं भावनाओं को परफेक्ट तरीके से बयां करते हुए सुनने
वालों के भी दिल को छू जाता है।

Image result for hare rama hare krishna movie song phoolon ka taaron ka

साल 1971 में आई फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की स्टोरी ऐसे किरदार के आसपास घूमती है जो अपनी बहन को किसी भी हाल में बचाते
हुए उनके बीच की पुरानी बॉन्डिंग को वापस लाना चाहता है। फिल्म के साथ ही इसके गाने भी हिट हुए थे। खासतौर से ‘फूलों का तारों
का’ ऐसा सॉन्ग है जो आज भी लोगों को गुनगुनाते हुए सुना जा सकता है।